Saran News : जीविका ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगी घर के पास बैंकिंग सुविधा

Saran News : प्रखंड अंतर्गत पचरुखी पंचायत के फिरोजपुर गांव में बुधवार को ग्रामीणों की वित्तीय पहुंच सशक्त करने की दिशा में एक अहम पहल की गयी.

By ALOK KUMAR | June 26, 2025 9:09 PM
an image

परसा. प्रखंड अंतर्गत पचरुखी पंचायत के फिरोजपुर गांव में बुधवार को ग्रामीणों की वित्तीय पहुंच सशक्त करने की दिशा में एक अहम पहल की गयी. रौशनी जीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक, भेल्दी शाखा का ग्राहक सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस केंद्र का संचालन जीविका की बैंक सखी कामिनी देवी द्वारा किया जायेगा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार साह एवं हिरा संकुल संघ की अध्यक्ष शिवजानकी देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ब्रजेश कुमार साह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अब बैंकिंग सेवाओं की प्रतिनिधि बन रही हैं, जिससे न केवल वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिल रहा है. बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी आ रहा है. यह केंद्र डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को भी मजबूती देगा. ग्रामीणों को अब अपने गांव में ही बैंकिंग सुविधाएं जैसे नकद जमा/निकासी, बैलेंस जांच, आधार आधारित लेनदेन, सरकारी योजनाओं की राशि निकासी जैसी सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध होंगी. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार साह, सामुदायिक समन्वयक कुमार गौतम, बैंक सखी कामिनी कुमारी, सीएम फरीदा खातून, एसजेवाई एमआरपी कमलेश साह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, अखिलेश सिंह, शिवजानकी देवी, देवमुन्नी देवी, शशि देवी, बसिरन खातून, अफसाना खातून सहित सैकड़ों ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकस्वर में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवाएं विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version