छपरा. शहर के सीपीएस कैंपस में आयोजित 32वीं छपरा जिला शतरंज चैंपियनशिप का शनिवार को भव्य उद्घाटन किया गया. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन छपरा जिला शतरंज संघ द्वारा किया गया है, जिसे लायंस क्लब ऑफ छपरा द्वारा प्रायोजित किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी डॉ कुमार आशीष, लायंस क्लब ऑफ छपरा के अध्यक्ष एवं शतरंज संघ के उपाध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह, एक्सिस बैंक के ग्यानेश्वर सिंह, ब्रांच मैनेजर सुशील वर्मा और सीपीएस के एचआर अश्विनी परमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि का स्वागत शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर किया. इस प्रतियोगिता में छपरा एवं आसपास के विद्यालयों और शतरंज क्लबों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है. उद्घाटन समारोह में एसपी डॉ. आशीष ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, शतरंज एक ऐसा खेल है जो न केवल मानसिक विकास करता है, बल्कि जीवन में सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता भी प्रदान करता है. उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से शतरंज खेलने की सलाह भी दी. प्रतियोगिता का समापन 25 मई को होगा, जिसमें विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें