Chapra News :फोरलेन सड़क हादसे में घायल वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत
नयागांव थाना क्षेत्र के महदलीचक बाजितपुर गांव के समीप फोरलेन सड़क पर बीते सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल वृद्ध महिला शांति देवी 82 वर्ष की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
By ALOK KUMAR | June 19, 2025 9:38 PM
दिघवारा. नयागांव थाना क्षेत्र के महदलीचक बाजितपुर गांव के समीप फोरलेन सड़क पर बीते सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल वृद्ध महिला शांति देवी 82 वर्ष की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस तरह मृतकों की संख्या अब पांच से बढ़कर छह हो गयी है. शांति देवी, दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी स्व लालू बैठा की पत्नी थीं.इसके अलावा सड़क दुर्घटना में घायल 32 मजदूरों में से 18 का इलाज पटना के विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में जारी है, जिनमें कुछ की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. कई घायल पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में भर्ती हैं. वहीं, इलाज के बाद 13 मजदूर अपने घर लौट चुके हैं.
सैदपुर गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शांति देवी की मौत की खबर मिलते ही सैदपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. शव पहुंचने पर घर के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गयी. शव से लिपटकर बेटी मरछिया देवी, बेटे मुन्ना बैठा, बद्री बैठा और पंकज बैठा का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.
फटे टायर ने ले ली छह जानें
गौरतलब है कि बीते सोमवार को सैदपुर, दिघवारा के 37 मजदूर पिकअप वाहन पर सवार होकर मक्के की चिउरी कुटवाने के लिए वैशाली जिले के सराय जा रहे थे. अहले सुबह जब पिकअप महदलीचक बाजितपुर के निकट फोरलेन सड़क पर पहुंची, तभी उसका दाहिने साइड का पिछला टायर फट गया. टायर फटते ही चालक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया और पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि एक बालक की मौत इलाज के दौरान हाजीपुर सदर अस्पताल में हुई थी. अब शांति देवी की मौत के साथ मृतकों की संख्या छह हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .