दाउदपुर (मांझी). कभी सारण जिले के टॉप टेन विद्यालयों में गिना जाने वाला उच्च विद्यालय जैतपुर आज अपने अस्तित्व को बचाने की जद्दोजहद में लगा है. मांझी अंचल क्षेत्र का यह ऐतिहासिक विद्यालय वर्ष 2027 में अपनी शताब्दी वर्षगांठ मनाने जा रहा है, लेकिन शैक्षणिक गुणवत्ता, बुनियादी संरचना और संसाधनों की भारी कमी के चलते विद्यालय का गौरवशाली अतीत आज धूमिल होता नजर आ रहा है.यह विद्यालय दाउदपुर क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा है. पिछले नौ दशकों में यहां से शिक्षित छात्र देशभर में अधिकारी, शिक्षक और विद्वान बनकर समाज की सेवा कर चुके हैं. वर्तमान में कक्षा आठवीं से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई यहां संचालित होती है, जिसमें कुल करीब 500 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं.
संबंधित खबर
और खबरें