दरियापुर. प्रखंड के यमुना चारी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में जिले भर के जेपी सेनानियों ने एक बैठक की. फिर बैठक के बाद सभी जेपी सेनानियों ने सरकार के खिलाफ विद्यालय में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. मुख्य अतिथि रामायण सिंह जीवनदानी व डॉ अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार वादा कर वादाखिलाफी कर रही है. जेपी सेनानियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. यह जेपी सेनानियों के साथ धोखा है. सरकार विधानसभा चुनाव से पहले हमारी मांगे मान ले. नहीं तो व्यापक आंदोलन चलाया जायेगा और चुनाव में सरकार का पुरजोर विरोध किया जायेगा. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर अपनी मांग रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में सेनानियों ने विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव से मिलने का भी फैसला लिया. उनसे मिलकर सरकार पर जेपी सेनानियों की मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौतम ठाकुर ने की. वैशाली जिलाध्यक्ष रत्नेश्वर सिंह, राजीव तिवारी, नंदकिशोर शर्मा, राम नारायण शर्मा, गोरखनाथ ओझा, लक्ष्मी राय, धनराज राय, रामप्रवेश सिंह, पुण्यदेव दास, होरिल महतो, उदय साह, प्रभुनाथ ओझा, आदि ने बैठक व प्रदर्शन में भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें