Saran News : जेपी विश्वविद्यालय ने जारी किया पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम

जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा वर्ष 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि 10 अप्रैल से अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपनी लॉगिन आइडी, रोल नंबर व पासवर्ड के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 9, 2025 9:39 PM
an image

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा वर्ष 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि 10 अप्रैल से अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपनी लॉगिन आइडी, रोल नंबर व पासवर्ड के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत क्वालीफिकेशन मार्क निर्धारित है. वहीं एससी-एसटी के अंतर्गत शामिल अभ्यर्थियों का क्वालीफिकेशन मार्क 45 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित क्वालिफिकेशन अंक प्राप्त किया है. वह शोध पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं. नामांकन के जल्द ही लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ नेट व बैट क्वालिफाइड अभ्यर्थी भी शोध पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए इंटरव्यू का हिस्सा होंगे. इंटरव्यू में पूर्व से निर्धारित वेटेज अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. यूजीसी के निर्देश पर 100 अंकों का वेटेज निर्धारित किया गया है. विदित हो कि 23 मार्च को हुई इस परीक्षा में पीजी 1486 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वैसे अभ्यर्थी जो यूजीसी नेट व बैट परीक्षा पूर्व में उत्तीर्ण कर चुके हैं. उन्हें सीधे इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर दिया गया है. शोध पाठ्यक्रम के अंतर्गत जेपीयू में संचालित पीजी के 17 विषयों में 861 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा.

पीजी में 80 % अंक वालों को अधिकतम वेटेज

नामांकन के लिए बैट, नेट या पैट क्वालिफाइड करने वाले छात्र-छात्राओं को पांच वेटेज अंक मिलेगा. वहीं फेलोशिप (जेआरएफ) वाले आवेदकों को 10 अंक का है. मेधा सूची तैयार करने के लिए कुल 100 अंकों का वेटेज निर्धारित है. यूजीसी से जारी निर्देश के अंतर्गत 80 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्तांक के साथ पीजी उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को 100 में से 70 वेटेज अंक दिया जायेगा. वहीं 50 प्रतिशत या इससे ऊपर के प्राप्तांक के साथ पीजी उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग वेटेज निर्धारित किया गया है. 10 अंकों का वेटेज उन आवेदकों के साथ भी जुड़ेगा जो विश्वविद्यालय में टीचिंग या नॉन टीचिंग स्टाफ के रूप रूप में विगत तीन वर्षों से कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version