छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा वर्ष 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि 10 अप्रैल से अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपनी लॉगिन आइडी, रोल नंबर व पासवर्ड के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत क्वालीफिकेशन मार्क निर्धारित है. वहीं एससी-एसटी के अंतर्गत शामिल अभ्यर्थियों का क्वालीफिकेशन मार्क 45 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित क्वालिफिकेशन अंक प्राप्त किया है. वह शोध पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं. नामांकन के जल्द ही लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ नेट व बैट क्वालिफाइड अभ्यर्थी भी शोध पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए इंटरव्यू का हिस्सा होंगे. इंटरव्यू में पूर्व से निर्धारित वेटेज अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. यूजीसी के निर्देश पर 100 अंकों का वेटेज निर्धारित किया गया है. विदित हो कि 23 मार्च को हुई इस परीक्षा में पीजी 1486 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वैसे अभ्यर्थी जो यूजीसी नेट व बैट परीक्षा पूर्व में उत्तीर्ण कर चुके हैं. उन्हें सीधे इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर दिया गया है. शोध पाठ्यक्रम के अंतर्गत जेपीयू में संचालित पीजी के 17 विषयों में 861 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें