Saran News : अखंड अष्टयाम को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

Saran News : नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव में अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी.

By ALOK KUMAR | May 17, 2025 9:18 PM
an image

मशरक. नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव में अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तिभाव से शामिल हुए. जय श्रीराम, हर हर महादेव आदि देवी देवताओं के जयघोष के साथ जलबोझी कर आचार्य मंडली के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का शुभारंभ हुआ. बिहार प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह एवं बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष व पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र नाथ सिंह के देख रेख मे 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का शुभारंभ हुआ. यजमान चन्दा देवी-संजय सिंह, फुलेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, राकेश कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे. गायक मंडली द्वारा हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे की मधुर धुन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. वहीं 18 मई को अखंड अष्टयाम के समापन के मौके पर श्रीराम की भब्य बारात निकलेगी जो नगर पंचायत का भ्रमण करेगा. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की धुम मचेगी तथा महाभंडारा का आयोजन भी किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version