गड़खा. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित खाकी बाबा के मठिया पर मंदिर के जीवनोद्धार तथा हनुमान जी, राधे-कृष्ण और राम-जानकी की प्रतिमा स्थापना एवं अखंड अष्टयाम के आयोजन को लेकर गुरुवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला. सैकड़ों श्रद्धालु, लाल व पीले वस्त्र धारण कर कलश लेकर खाकी बाबा मठ से निकले. श्रद्धालुओं के हाथों में कलश था, जिसमें गंगा जल भरने के लिए यात्रा की गयी. यात्रा में हाथी, घोड़ा, गाजे-बाजे सहित एक भव्य शोभायात्रा का दृश्य प्रस्तुत हुआ. कलशयात्रा रामपुर खाकी बाबा मठ से शुरू होकर कदना, मिठेपुर, गड़खा, जानकीनगर, मीनापुर, जिल्काबाद होते हुए डोरीगंज गंगा घाट पहुंची. वहां श्रद्धालुओं ने आचार्य के मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत जलभरी की और फिर कलश में गंगाजल भरकर मठ पर लौटे. पूरे मार्ग में जय श्रीराम, हर हर महादेव, जय गंगे जैसे धार्मिक उद्घोषों से वातावरण भक्तिमय हो गया. हर ओर भक्ति और उल्लास का भाव देखने को मिला. इस अवसर पर श्रीधर दास महाराज के शिष्य मुरारी स्वामी, विजय दास, जदयू नेता वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय सहित सैकड़ों ग्रामीण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और इस भव्य आयोजन में अपनी सहभागिता दी.
संबंधित खबर
और खबरें