saran news. आपराधिक गतिविधियों पर रखें नजर, बढ़ाएं पेट्रोलिंग : ग्रामीण एसपी

ग्रामीण एसपी पहुंचे मढ़ौरा, पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक

By Shashi Kant Kumar | July 25, 2025 9:24 PM
an image

मढ़ौरा. पुलिस की सक्रियता को तेज करने और लंबित मामलों का रिव्यू और निपटारा को लेकर ग्रामीण एसपी संजय कुमार शुक्रवार को मढ़ौरा पहुंचे. अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसपी ने मढ़ौरा डीएसपी-1 व डीएसपी- 2 के साथ अनुमंडल के सभी एसएचओ, महिला थाना, एससी-एसटी थाना के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीण एसपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर चिन्हित मार्ग में पेट्रोलिंग को बढ़ाने, आपराधिक गतिविधि पर लगातार नजर रखने, घटनाओं का त्वरित रुप से निष्पादन और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. कहा कि कार्य और कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी और एसएचओ पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. पुलिसिंग को बेहतर बनाने आम जनता के साथ अच्छा सामंजस्य स्थापित करने का भी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया. इस दौरान डीएसपी-1 नरेश पासवान, डीएसपी-2 अमरनाथ के साथ मढ़ौरा, गौरा, तरैया, मशरख, इसुआपुर, अमनौर, भेल्दी, मकेर, पानापुर के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version