मढ़ौरा. पुलिस की सक्रियता को तेज करने और लंबित मामलों का रिव्यू और निपटारा को लेकर ग्रामीण एसपी संजय कुमार शुक्रवार को मढ़ौरा पहुंचे. अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसपी ने मढ़ौरा डीएसपी-1 व डीएसपी- 2 के साथ अनुमंडल के सभी एसएचओ, महिला थाना, एससी-एसटी थाना के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीण एसपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर चिन्हित मार्ग में पेट्रोलिंग को बढ़ाने, आपराधिक गतिविधि पर लगातार नजर रखने, घटनाओं का त्वरित रुप से निष्पादन और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. कहा कि कार्य और कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी और एसएचओ पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. पुलिसिंग को बेहतर बनाने आम जनता के साथ अच्छा सामंजस्य स्थापित करने का भी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया. इस दौरान डीएसपी-1 नरेश पासवान, डीएसपी-2 अमरनाथ के साथ मढ़ौरा, गौरा, तरैया, मशरख, इसुआपुर, अमनौर, भेल्दी, मकेर, पानापुर के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें