
छपरा. सदर अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़ी किडनी फंक्शन टेस्ट (केएफटी) और लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी) की जांच अब दोबारा शुरू हो गयी है. शुक्रवार को प्रभात खबर में इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और शनिवार को मशीन की मरम्मत प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. फिलहाल, मरीजों की सुविधा को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने एक वैकल्पिक छोटी मशीन लैब में स्थापित कर दी है, जिससे जांच कार्य प्रभावित न हो. जांच सेवा शुरू होते ही मरीजों में काफी उत्साह देखा गया.
लंबे समय से जांच सेवा थी बंद, मरीजों को हो रही थी परेशानी
गौरतलब है कि जांच मशीन खराब होने के कारण मरीजों को या तो बिना जांच के लौटना पड़ता था, या फिर निजी लैबों में महंगी जांच कराने को मजबूर होना पड़ता था. दूरदराज से आने वाले मरीजों के लिए यह स्थिति अत्यंत पीड़ादायक थी.अब सरकारी अस्पताल में दोबारा यह जांच सुविधा शुरू हो जाने से इलाज की प्रक्रिया सरल हो गयी है और मरीजों को आर्थिक राहत भी मिली है. मरीजों और उनके परिजनों ने प्रभात खबर का आभार जताया कि उनकी आवाज को उठाकर प्रशासन को कार्रवाई के लिए प्रेरित किया गया.84 में से 10 जांचें थीं बंद, अब सभी सेवाएं बहाल
अस्पताल के जांच घर में कुल 84 प्रकार की जांचें होती हैं, जिनमें से 10 जांचें मशीन खराबी के कारण बाधित थीं. अब मरम्मत और वैकल्पिक मशीन की स्थापना के बाद फिर से सभी जांचें शुरू हो गयी हैं. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के 24 घंटे के भीतर ही अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता दिखाई और पटना से तकनीशियन बुलवाकर मशीन की मरम्मत शुरू करवाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है