Saran News : बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति की चोरी

Saran News : नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में मुतुजा अंसारी के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

By ALOK KUMAR | May 29, 2025 6:25 PM
feature

मकेर. नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में मुतुजा अंसारी के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मुतुजा अंसारी के चार पुत्र मो सलीम, मो कलीम, अब्दुल करीम और मो रहीम के घर के मुख्य गेट का ताला काटा, फिर अंदर जाकर चार बंद कमरों के ताले तोड़कर क्रमवार चोरी की. घटना के बाद घर के दरवाजे के सामने भूसे के पास ताला फेंका हुआ मिला. चोरों ने तीन गोदरेज, आधा दर्जन बक्से और ब्रीफकेस तोड़ डाले और उनमें रखे गहने, कपड़े तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर लिये. घरेलू सदस्य वर्तमान में रायपुर जिले में रहते हैं और लगभग दो महीने पहले बेटे की शादी के सिलसिले में गांव आये थे. चोरी की जानकारी सुबह ग्रामीणों द्वारा मुतुजा अंसारी की पुत्री साजीदा बेगम को दी गयी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चोरों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घनी आबादी वाले इस इलाके में चोरी की घटना होना पुलिस और ग्रामीणों के लिए एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने संदेह जताया कि यह कार्य किसी बाहरी व्यक्ति का नहीं है, बल्कि चोर को घर की पूरी जानकारी थी, क्योंकि उसने सीधे उसी कमरे को निशाना बनाया जिसमें महिलाओं के आभूषण रखे हुए थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version