छपरा. यदि आप जमीन के मालिक यानी रैयत हैं तो अब समय आ गया है कि आप अपनी जमीन की मापी करवा लें. जमीन सर्वेक्षण अभियान के तहत कागजात जमा करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब किश्तवार की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अमीनों की टीमें गांवों की ओर रवाना हो चुकी हैं और जिले के 295 मौजा में एक साथ काम शुरू हो गया है.
क्या है किश्तवार प्रक्रिया
किश्तवार के बाद बनेगी ””याददाश्त पंजी””
1513 गांवों की खतियान प्रविष्टि पूरी
सारण जिले के कुल 1605 गांवों में से 1513 गांवों की खतियान (प्रपत्र-5) प्रविष्टि पूरी हो चुकी है. शेष 24 गांवों की खतियान पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है, जिनके रिकॉर्ड को सरकार अन्य स्रोतों से पुनः संकलित करने का प्रयास कर रही है. अब तक 9,20,144 जमीन मालिकों ने अपने कागजात बंदोबस्त कार्यालय में जमा किये हैं, जो कि कुल रैयतों का 50% से अधिक है. विभाग की ओर से अपील की जा रही है कि जिन रैयतों ने अब तक कागजात नहीं जमा किये हैं, वे जहां अमीन द्वारा मापी का कार्य चल रहा है, वहां जाकर अपने दस्तावेज अमीन को सौंपें, ताकि मापी में उनकी जमीन की सही जानकारी अंकित हो सके. बंदोबस्त कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले में कुल खेसरा यानी जमीन प्लॉट की संख्या 22 लाख 6872 है. जबकि जमीन मालिकों की संख्या 16293006 है. जबकि मौजा कुल 295 है.
चल रहा है किश्तवार का काम
इंद्रासन साह, प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्त, सारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है