छपरा. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विभाग कृत-संकल्पित है और इसको लेकर विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. गैर संचारी रोग का स्क्रीनिंग और उपचार की सुविधा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर अब ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है. इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने का भी प्रावधान है. इसी कड़ी में सारण के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा रिविलगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार समेत सात स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने रिविलगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, बीएचएम संजीव कुमार, रिविलगंज भादपा की सीएचओ गीता त्रिपाठी, परसा बनकेरवा के सीएचओ सत्यवीर सिंह, टेकनिवास रिविलगंज के सीएचओ सत्येंद्र कुमार, रिविलगंज मोहब्बत परसा के सीएचओ कुमारी प्रियंका, दरियापुर के सुंदरपुर की सीएचओ नेहा सिंह को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया है. गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, समय पर पहचान और उपचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित कर स्वास्थ्य विभाग ने उनके योगदान को सराहा है. यह सम्मान सारण जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में दिया गया. पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि गैर-संचारी रोग आज देश के सामने बड़ी चुनौती हैं. यदि इनका समय रहते स्क्रीनिंग और प्रबंधन न हो, तो यह गंभीर रूप ले सकते हैं. आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों तक इन बीमारियों की रोकथाम, जांच और इलाज की सुविधा पहुंचायी जा रही है. इस कार्य में सीएचओ और फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें