Bihar News: पुलिस टीम पर हमला कर शराब धंधेबाज को छुड़ाया, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
Bihar News: बिहार में शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर अपने एक साथी को छुड़ा लिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
By Paritosh Shahi | January 29, 2025 8:51 PM
Bihar News: सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव के खजुरबन्नी में शराब धंधेबाजों को पकड़ने गयी पुलिस पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 50 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन दर्जनों धंधेबाज बलपूर्वक पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर फरार हो गये. इस दौरान दो पक्षों की आपसी झड़प में थानाध्यक्ष अंकित कुमार समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये.
पुलिस की गाड़ी को लोगों ने घेर लिया और धंधेबाज को छुड़ा लिया
थानाध्यक्ष सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि बसतपुर गांव से मोबाइल पर सूचना मिली कि खजुरबन्नी में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ बसतपुर स्थित खजुरबन्नी पहुंचे जहां पुलिस को देखते तीन धंधेबाज भागने लगा जिसमें से पुलिस ने अनिल पासवान नामक एक धंधेबाज को 50 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी को देखते हुए दर्जनों की संख्या में धंधेबाजों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने के दौरान गिरफ्तार धंधेबाज अनिल पासवान को छुड़ाकर कर भगा ले गये.
इस घटना के दौरान थानाध्यक्ष अंकित कुमार, एसआइ विजय कुमार और विक्रमा प्रसाद, एएसआइ मनीष कुमार व होमगार्ड के जवान राजीव कुमार सिंह भी चोटिल हो गये. सभी चोटिल पुलिस पदाधिकारियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में उपचार किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष के बयान पर दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .