Saran News : हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

गड़खा थानांतर्गत ग्राम-लाढ़पुर में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित रामचंद्र राय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 16, 2025 9:29 PM
feature

गड़खा. थानांतर्गत ग्राम-लाढ़पुर में अजय कुमार सिंह की हत्या छत पर सोयी अवस्था में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध गड़खा थाने में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के मुख्य आरोपित रामचंद्र राय, पिता-शिव शंकर राय, साकिन-लाढ़पुर, थाना-गड़खा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में बताया गया कि इसने अजय कुमार सिंह से सूद पर पैसा मांगा था, जिसे मृतक ने देने से मना कर दिया तो आक्रोश में आकर इसने अपने भाई अर्जुन राय के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. इसने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस कांड के अन्य अभियुक्त अर्जुन राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेजा गया है.

पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version