Saran News : अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में हुआ सामूहिक योगाभ्यास

Saran News : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर, सोनपुर में शुक्रवार को एक भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | June 21, 2025 4:30 PM
an image

सोनपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर, सोनपुर में शुक्रवार को एक भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया. कार्यक्रम के दौरान मुंसिफ रवि रंजन ने योग प्रशिक्षक की भूमिका निभाई और विभिन्न आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए कहा, करें योग, रहें निरोग. उन्होंने योग को जीवन की आवश्यक दिनचर्या बताते हुए इसके मानसिक और शारीरिक लाभों पर प्रकाश डाला. योग दिवस के अवसर पर सब जज प्रथम मनीष कुमार ने कहा कि योग हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ रखने के साथ-साथ हमें मानसिक और आत्मिक रूप से भी मजबूत बनाता है. यह आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आंतरिक शांति प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम है. इस दौरान सब जज प्रथम मनीष कुमार, सब जज द्वितीय अनुराग मिश्रा, मुंसिफ रवि रंजन, अधिवक्ता संघ सोनपुर के अध्यक्ष डा नवल कुमार सिंह, महासचिव अभय कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, अवधेश सिंह, नवल किशोर सिंह, अजय कश्यप, अजय सिंह, आनंद कुमार सिंह राजू रजक, शशिभूषण सिंह, सहित कई अन्य अधिवक्ताओ के आलावे अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी सीतेश लाल, प्रमोद कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश यादव सहित कई अन्य लोग योगाभ्यास मे शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version