दिघवारा. दिघवारा-शेरपुर सिक्स लेन सड़क निर्माण में लगी एसपी सिंगला कंपनी के साइट से चोरी कर ले जा रहे कंस्ट्रक्शन मैटेरियल को पुलिस ने 407 वाहन के साथ जब्त किया है. इसके साथ एक बाइक भी जब्त की गयी है. कंस्ट्रक्शन साइट की सामग्रियों को असामाजिक तत्वके द्वारा चोरी कर चकनूर के एसबीआइ बैंक के समीप के एक कबाड़ी दुकान में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था इसी दौरान कंपनी के कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने चोरी किये गये कंस्ट्रक्शन मैटेरियल को बिक्री से पूर्व जब्त कर लिया. इस संबंध में कंपनी के प्रशासक मनिंदर सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है जिसमें कबाड़ी संचालक को नामजद किया है. पुलिस ने जो सामान बरामद किया है उसमें 50 पीस वॉकवे जाली, 25 पीस कट पीस रिंग, एक पीस शटरिंग प्लेट, 40 मी का पाइप 6 पीस, स्क्वायर हाउस 8 पीस, फ्लैट प्लेट 100 पीस, टीएमटी कटपीस 40 पीस, एमएस एंगल 10 पीस एवं एक मोटरसाइकिल शामिल है. कंपनी के प्रशासक ने प्राथमिकी में बताया है कि कंपनी की साइट से सामग्रियों की चोरी कर उसे अवैध तरीके से बेचने का प्रयास किया जा रहा था, जिसका असर कंपनी के निर्माण कार्य पर सीधे रूप से पड़ता है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. आपको बता दें कि कंपनी द्वारा कार्य प्रारंभ होने के बाद सामग्रियों एवं वाहनों में ईंधन की चोरी को लेकर अब तक थाने में आधा दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है, हालांकि स्थानीय पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान एसपी सिंगला के बेसकैंप की तरफ भी जाती है. उसके बावजूद असामाजिक तत्व के लोग कंपनी के सामानों की चोरी कर बिक्री करने में बाज नहीं आ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें