
मढ़ौरा.
भाजपा नगर मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को राकेश कुमार उजाला की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम की जानकारी दी और बूथ सशक्तीकरण पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का संचार किया. बैठक में केंद्रीय कार्यालय से पंकज शर्मा द्वारा वेब ऐप के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान किया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने पर बल दिया ताकि अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में पूर्ण योगदान देने का संकल्प लिया. साथ ही संगठन विस्तार और जनसंपर्क को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ. बैठक में छोटेलाल कुमार पटेल को नगर मंडल का महामंत्री मनोनीत किया गया. बैठक में नगर महामंत्री विश्वकर्मा सिंह, नगर उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष संतरा देवी, शक्ति केंद्र प्रभारी उमेश महतो, दीपक कुमार सिंह, ललन जायसवाल, मुकेश कुमार सिंह, रवीश कुमार, बालेश्वर सिंह, कामेश्वर महतो, श्यामजीत कुमार महतो, सुरेंद्र कुमार जायसवाल, हरेंद्र सिंह, परमेश्वर सिंह, बृजभूषण ठाकुर, जयप्रकाश सिंह और सुरजीत कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है