Saran News : पीएम की जनसभा को सफल बनाने को लेकर जदयू की समीक्षा बैठक, अधिक से अधिक भीड़ जुटाने पर जोर

Saran News : आगामी 20 जून को सिवान जिले के जसौली खेल मैदान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के जनसभा में भाग लेने को लेकर प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष कुणाल सिंह के आवास पर शुक्रवार को जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक समीक्षा बैठक हुई.

By ALOK KUMAR | June 13, 2025 8:48 PM
an image

तरैया. आगामी 20 जून को सिवान जिले के जसौली खेल मैदान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के जनसभा में भाग लेने को लेकर प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष कुणाल सिंह के आवास पर शुक्रवार को जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला महासचिव राजकुमार कुशवाहा ने किया.जबकि संचालन पानापुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने किया. जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने तरैया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं व आमजनों को जनसभा में पहुंचने के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर गाड़ियों की व्यवस्था किया गया है. ताकि कार्यकर्ताओं व आमजनों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.समीक्षा बैठक में जिला संगठन प्रभारी रणविजय कुमार, विधानसभा प्रभारी गुलाम गौस राइन, प्रदेश नेत्री राखी कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, हरेन्द्र सिंह, ज्ञानती देवी, सुजीत पटेल, चन्देश्वर राम, टनु सिंह, डॉ कैलाश प्रसाद सिंह, रविन्द्र ठाकुर, श्रीनाथ सिंह, शाहनवाज खान, मनोज कुमार सिंह, नागेन्द्र प्रसाद, प्रभुनाथ सिंह, संजीव कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, पंकज चौबे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version