Saran News : पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए तैयार की जा रही मेरिट लिस्ट
Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत शोध पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इंटरव्यू के लिए 15 मई तक की तिथि निर्धारित थी.
By ALOK KUMAR | May 16, 2025 10:08 PM
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत शोध पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इंटरव्यू के लिए 15 मई तक की तिथि निर्धारित थी. भौतिक, विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिन्दी, भूगोल, मनोविज्ञान, गणित, वाणिज्य, राजनीति शास्त्र, संस्कृत, केमेस्ट्री आदि विभाग में इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थियों के कागजातों का वेरिफिकेशन भी शुरू कर दिया गया है.
वेटेज अंक से तय होगी मेरिट लिस्ट
जून में शुरू होगा कोर्स वर्क
मेरिट लिस्ट जून के प्रथम सप्ताह तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जून के दूसरे सप्ताह से कोर्स वर्क शुरू हो जायेगा. इसके लिए विभाग स्तर पर अधिसूचना जारी होगी. छह माह का कोर्स वर्क पूरा होने के बाद शोध के लिए गाइड अलॉट किया जायेगा. शोध के लिए भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग में नामांकन होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .