छपरा. मछली खाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें ताजा और हर प्रजाति की मछलियां आसानी से एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी. सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में आधुनिक मछली बाजार स्थापित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है.
रिविलगंज में बनेंगे 10 दुकान, छपरा में छह दुकानें
जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार के अनुसार,रिविलगंज नगर पंचायत में थाना भवन के पीछे मछली बाजार का निर्माण होगा, जहां 10 दुकानें बनायी जायेंगी. प्रत्येक दुकान 1350 वर्ग फीट की होगी और लगभग 25 लाख रुपये की लागत आयेगी. इन दुकानों में पानी, बिजली, शौचालय, और मछलियों की धुलाई की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. कोल्ड स्टोरेज भी बनाया जा सकता है. छपरा नगर निगम के गुदरी बाजार में छह दुकानें बनेंगी, जहां जगह की कमी के कारण प्रत्येक दुकान की साइज 750 वर्ग फीट होगी. इन पर लगभग 18 लाख रुपये खर्च होंगे. यह पूरा कार्य मत्स्य विपणन योजना के तहत किया जायेगा.व्यवस्थित बाजार से मिलेंगे ये फायदे
अब उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर ताजी और विभिन्न प्रजातियों की मछलियां उचित कीमत पर मिल सकेंगी. बाजार में कीमत प्रतियोगिता के कारण दुकानदार मनमानी दरों पर मछली नहीं बेच पायेंगे. मछुआरों और व्यापारियों को एक ही छत के नीचे व्यापार करने की सुविधा मिलेगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी. बाजार में ऑक्सीजन युक्त टैंक/हॉज की सुविधा होगी, जिससे मछलियां 48 से 72 घंटे तक जीवित रह सकेंगी. मछली बाजार में खरीद और बिक्री के लिए अलग-अलग स्टॉल, तथा स्वच्छता और पेयजल की समुचित व्यवस्था भी की जायेगी.क्या कहते हैं अधिकारी
राज्य के मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की ओर से छपरा नगर निगम के गुदरी बाजार और रिविलगंज नगर पंचायत में मछली बाजार के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. जून के तीसरे सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे मछली व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है