Saran News : जमीन के विवाद में वृद्ध की कुदाल से काटकर हत्या
Saran News : थाना क्षेत्र के मुबारकपुर सुकसेना गांव में गुरुवार की संध्या जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें गांव के ही 58 वर्षीय श्यामबाबू राय की कुदाल से वार कर नृशंस हत्या कर दी गयी.
मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के मुबारकपुर सुकसेना गांव में गुरुवार की संध्या जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें गांव के ही 58 वर्षीय श्यामबाबू राय की कुदाल से वार कर नृशंस हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम ने मढ़ौरा थानाध्यक्ष को तत्काल सूचित किया. मढ़ौरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी मशक्कत की. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी थी और माहौल काफी तनावपूर्ण था. पुलिस ने रात में ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक और आरोपी पक्ष के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कई बार दोनों पक्षों में कहासुनी और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी, लेकिन गुरुवार को यह विवाद घातक रूप में सामने आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है