परसा. प्रखंड एवं नगर पंचायत परसा बाजार क्षेत्र के विभिन्न गांवों व मुस्लिम बहुल मोहल्लों में शनिवार को ईद-उल-अजहा का त्यौहार पूरे श्रद्धा, उल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. परसा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, अंचलाधिकारी अनुज कुमार एवं थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ प्रखंड एवं नगर प्रशासनिक अधिकारियों ने दिनभर गश्ती की. बीडीओ राकेश कुमार व सीओ ने बताया कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी को अनुपालन करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि किसी को भी नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा. यदि कोई उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी लोगों से अपील की गयी कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह में न पड़ें और सौहार्द बनाये रखें. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने जानकारी दी कि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सभी मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई ताकि लोग निश्चिंत होकर इबादत कर सकें.
संबंधित खबर
और खबरें