Saran News : परसा में शांति व सौहार्द के माहौल में अदा की गयी नमाज

Saran News : प्रखंड एवं नगर पंचायत परसा बाजार क्षेत्र के विभिन्न गांवों व मुस्लिम बहुल मोहल्लों में शनिवार को ईद-उल-अजहा का त्यौहार पूरे श्रद्धा, उल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया.

By ALOK KUMAR | June 7, 2025 9:30 PM
an image

परसा. प्रखंड एवं नगर पंचायत परसा बाजार क्षेत्र के विभिन्न गांवों व मुस्लिम बहुल मोहल्लों में शनिवार को ईद-उल-अजहा का त्यौहार पूरे श्रद्धा, उल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. परसा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, अंचलाधिकारी अनुज कुमार एवं थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ प्रखंड एवं नगर प्रशासनिक अधिकारियों ने दिनभर गश्ती की. बीडीओ राकेश कुमार व सीओ ने बताया कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी को अनुपालन करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि किसी को भी नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा. यदि कोई उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी लोगों से अपील की गयी कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह में न पड़ें और सौहार्द बनाये रखें. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने जानकारी दी कि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सभी मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई ताकि लोग निश्चिंत होकर इबादत कर सकें.

हजारों लोगों ने अदा की नमाज, एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अली हसन, मोहम्मद शोहैल, जियाउल हक, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद अली शेर, शाकिब हुसैन, सलामत हुसैन, मोहम्मद मोख्तार आलम, मोहम्मद अजमत, जलालुद्दीन, नौशाद आलम, मोहम्मद कलाम, शरवर, शहीद हुसैन, इस्लामुद्दीन, अब्दुल कयूम, मोहम्मद वकील, मुस्ताक अहमद, रहमूद्दीन, सैदर अली, मोहम्मद अजमुल्लाह, मोहम्मद मोजीब, अताउल्लाह अंसारी, मोहम्मद यूनुस, जावेद अख्तर, मतलब आलम, जाहगीर आलम समेत हजारों लोगों ने अपने-अपने मस्जिदों एवं ईदगाहों में नमाज अदा की. पूरे पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति, सौहार्द और सुरक्षा का व्यापक माहौल देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version