छपरा. बिहार की महिला हैंडबॉल टीम ने 47वीं राष्ट्रीय बालिका जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. यह पहला मौका है जब महिला वर्ग में बिहार ने चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. प्रतियोगिता का आयोजन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार हैंडबॉल संघ और मॉडर्न स्कूल समूह द्वारा नवादा जिले के कुंती नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में 18 से 22 जून तक किया गया. बिहार की टीम ने फाइनल तक सभी मुकाबले जीतते हुए खिताब अपने नाम किया. निर्णायक मुकाबले में बिहार ने हरियाणा को कड़े संघर्ष में एक गोल से शिकस्त दी. यह वही हरियाणा टीम थी जिसने चार साल पहले सारण में आयोजित प्रतियोगिता में बिहार को हराकर खिताब जीता था. चैंपियन बनी बिहार टीम में सारण जिले की पांच स्टार खिलाड़ी शामिल थीं. बनियापुर की निधि कुमारी पिता विनोद दास को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया. उन्हें बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने सम्मानित किया. बिहार टीम की कप्तान तृप्ति कुमारी पिता रामबिरेश राय, बनियापुर रहीं, जिनकी अगुवाई में टीम ने दमदार प्रदर्शन किया. मुस्कान कुमारी पिता राकेश प्रसाद, पम्मी कुमारी पिता विनोद दास दोनों बनियापुर की निवासी हैं. दूजा कुमारी पिता श्यामबहादुर साहनी, पानापुर ने भी उल्लेखनीय खेल दिखाया. सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव व बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन और सारण संघ के मुख्य संरक्षक, विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय के सहयोग से सारण में चयनित बालिकाओं का नियमित प्रशिक्षण जारी रहता है. बिहार टीम की ऐतिहासिक जीत पर राज्य संघ के चेयरमैन इंजीनियर सच्चिदानंद राय, महासचिव बृजकिशोर शर्मा, सारण संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, सचिव संजय कुमार सिंह, इंजीनियर ललित सिंह, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, उपाध्यक्ष अजीत सिंह, राकेश कुमार सिंह, डॉ जितेन्द्र सिंह, ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी, सच्चिदानंद ओझा, मनोकामना सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह, संजीव कुमार समेत अनेक खेल प्रेमियों ने टीम और विशेषकर सारण की बेटियों को बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें