छपरा. रेलवे मंत्रालय ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब एक जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए यात्रियों को आधार कार्ड नंबर देना होगा और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गये ओटीपी के माध्यम से पहचान सत्यापित करनी होगी. यह प्रक्रिया टिकट जारी करने से पहले पूरी करनी अनिवार्य होगी. छपरा जंक्शन समेत देशभर के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यह व्यवस्था लागू होगी. अब तक आरक्षण केंद्रों पर तत्काल टिकट बुकिंग के समय दलालों की भारी भीड़ देखी जाती थी, जो फर्जी आईडी या अन्य यात्रियों के नाम पर टिकट बुक कराकर ऊंचे दामों पर बेचते थे. रेलवे की नयी ओटीपी आधारित प्रणाली के बाद यह संभव नहीं होगा, क्योंकि हर यात्री को अपना आधार और मोबाइल नंबर से पहचान सत्यापित करनी होगी. इससे फर्जी बुकिंग और दलाली पर रोक लगने की संभावना है. छपरा जंक्शन पर तत्काल टिकट लेने के लिए यात्रियों को बीती रात से ही कतार में लगना पड़ता है. कई बार घंटों इंतजार के बाद भी टिकट नहीं मिल पाता. नयी ओटीपी सत्यापन प्रणाली से उम्मीद की जा रही है. . कि अब टिकट सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जो सच में यात्रा करना चाहते हैं, जिससे कालाबाजारी और अव्यवस्था में कमी आयेगी.
संबंधित खबर
और खबरें