Saran News : विद्यालय से चोरी गये सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Saran News : मढ़ौरा थाना क्षेत्र के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ओल्हनपुर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

By ALOK KUMAR | May 22, 2025 5:33 PM
feature

मढ़ौरा. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ओल्हनपुर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी गये सामान को भी बरामद कर लिया है. वहीं इस संबंध में बताया गया कि 15 मई 2025 को अज्ञात चोरों ने विद्यालय से यूपीएस, मॉनिटर, सीपीयू सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा लिए थे. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के लिखित आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड सं. 330/25, दिनांक 15.05.25, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी गये सामान के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मिर्जापुर निवासी मो नशरूद्दीन के पुत्र खखनु मियां उर्फ खजमुद्दीन के रूप में हुई है. वहीं जब्त किए गये सामान में मॉनिटर 05, यूपीएस 05, सीपीयू 04, की-बोर्ड 05 और माउस 05 शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version