
प्रतिनिधि, मांझी. थाना क्षेत्र के भलुआ खुर्द में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार जेल भेज दिया. गिरफ्तार भलुआ खुर्द गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र नितेश कुमार यादव बताया जाता है. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस के अन्य नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने तकनीकी व मानवीय सूचना संकलन कर गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि मांझी थाना को पीड़िता द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें दिनांक-27.05.25 को पीड़िता साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी थी. इस संबंध में मांझी थाना कांड सं0-239/25, दिनांक-27.06.25, धारा-127(1)/115(2)/70(1)/3(5) बीएनएस एवं 4/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है