छपरा. बिहार पेंशनर समाज के जिला इकाई के कार्यसमिति सह समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को प्रतीक्षा, यमुनापुरी में आयोजित की गयी. अध्यक्षता सभापति ब्रजेंद्र कुमार सिंहा ने की. इस अवसर पर बिपेश के निदेश पर सभी प्रखंडों में संगठन का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. इस क्रम में जलालपुर व रिवीलगंज में दो नवंबर, कोपा व इसुआपुर में नौ नवंबर, मांझी व अमनौर में 16 नवंबर, बनियापुर व दरियापुर में 23 नवंबर, नगरा व मढ़ौरा में 30 नवंबर को तथा जिला का चुनाव 17 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया गया. चुनाव के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए. मौके पर मांग की गयी कि ट्रेजरी से पेंशन भुगतान से आर्थिक व मानसिक परेशानी को देखते हुए बैंक के माध्यम से ही भुगतान शुरू किया जाय. केंद्रीय अष्टम वेतन आयोग के राज्यादेश का विरोध करते हुए 2026 के पूर्व के पदाधिकारियों, कर्मचारियों को भी इसके लाभ में सम्मिलित किया जाय. बैठक में बबन सिंह, अजय कुमार, कमलदेव सिंह, चंद्रकांत तिवारी, मो इस्राफील, डॉ सत्यनारायण यादव, सच्चिदानंद शर्मा, रुदल राय, ओम प्रकाश रस्तोगी, विष्णुशंकर ओझा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें