Saran News : हरिहरक्षेत्र सोनपुर में सात अगस्त को शास्त्रीय संगीत सम्मेलन का आयोजन

Saran News : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित लोक सेवा आश्रम परिसर के सांस्कृतिक कला मंच से सात अगस्त को संध्या 7:30 बजे शास्त्रीय संगीत सम्मेलन समारोह का शुभारंभ मौनी बाबा एवं विहार विधान सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव करेंगे.

By ALOK KUMAR | August 5, 2025 9:32 PM
an image

सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित लोक सेवा आश्रम परिसर के सांस्कृतिक कला मंच से सात अगस्त को संध्या 7:30 बजे शास्त्रीय संगीत सम्मेलन समारोह का शुभारंभ मौनी बाबा एवं विहार विधान सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव करेंगे. इस अवसर पर देश के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी कला के माध्यम से लोक सेवा आश्रम कला मंच के संस्थापक बैकुंठवासी संत राम लखन दास जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत विष्णु दास उदासीन मौनी बाबा ने बताया कि 85 वॉ संगीत सम्मेलन पर शास्त्रीय संगीत का आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है. वही इस मौके पर राम लखन दास की 56 में पुण्य स्मृति दिवस पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए जायेगे. शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गायन मे पश्चिम बंगाल के पंडित कार्तिक माजी, सिद्धेश्वर भौमिक, वैशाली के देवानन्द ठाकुर, वैशाली के सेवानिवृत्त जिला जज व सारण जिले के निवासी दिनेश शर्मा और गायन व हारमोनियम पर कोलकता के कृष्णेन्दु दत्ता के साथ ही भारतीय संगीत विद्यालय लालगंज के कला साधको द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किये जायेगे. वही वाद्य यंत्र तबला पर पश्चिम बंगाल के पंडित बप्पादित्य उपाध्याय, जितिलेश्वर भौमिक, सुदीप चटर्जी, रांची झारखण्ड के लक्ष्मीनारायण ओझा, पटना के आर्यन शंकर, तारयंत्र एवं वासुरी पर दिल्ली के पंडित मिलन कुमार मोहन विणा कोलकता के सौपर्ण चक्रवर्ती वायलिन पंडित देवकुमार दे बांसुरी वही कत्थक नृत्य पर पश्चिम बंगाल सुभी झिलिक भौमिक, सुभी अंकिता चटर्जी, अर्पिता चटर्जी, वही दिल्ली, बनारस के कलाकारो द्वारा समूह नृत्य के साथ साथ आदित्या श्रीवास्तव द्वारा कत्थक नृत्य संरचना के द्वारा गंगा अवतारण प्रस्तुत किए जायेगे. उद्घोषक एवं मंच सहयोगी के रूप मे डॉ. अशोक कुमार सिंह गौतम, आचार्य चन्द्र किशोर पराशर, अजय सिंह अपनी भूमिका का निर्वाहन करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version