Saran News : पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन विषय पर गोष्ठी का आयोजन

Saran News : संकट मोचन मंदिर सबलपुर सोनपुर में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर एक पेड़ लगाओ, सौ जान बचाओ और सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम जैसे प्रेरक स्लोगनों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया.

By ALOK KUMAR | June 7, 2025 10:39 PM
an image

सोनपुर. संकट मोचन मंदिर सबलपुर सोनपुर में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर एक पेड़ लगाओ, सौ जान बचाओ और सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम जैसे प्रेरक स्लोगनों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ व्यापक पौधारोपण अभियान की शुरुआत हुई. यह कार्यक्रम शिक्षाविद एवं समाजसेवी स्मृतिशेष गिरीनाथ सिंह एवं माता उषा देवी की स्मृति में आयोजित किया गया. स्वामी विवेकानंद सामाजिक शोध संस्थान, बिहार के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी भी इसी अवसर पर संपन्न हुई. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संकट मोचन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, कुलसचिव जीएनएस विश्वविद्यालय प्रो डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, बिहार इंस्टिट्यूट आफ लॉ कॉलेज पटना के सचिव अमरंजय कुमार सिंह एवं विद्या आश्रम के निदेशक शिक्षाविद द्वारा पौधारोपण कर किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रो डॉ अजीत कुमार सचिव स्वामी विवेकानंद सामाजिक शोध संस्थान ने की जबकि संचालन डॉ आशुतोष कुमार मुकुंद राव सह निदेशक शोध संस्थान ने किया. कार्यक्रम में अभिषेक कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, अजय कुमार सिंह सहित कई लोगों ने फलदार और ऑक्सीजन देने वाले पौधे जैसे पीपल, नीम, महुआ, बरगद, अर्जुन, जामुन, आंवला, महोगनी, आम आदि का वितरण और रोपण किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version