
छपरा. सदर अस्पताल छपरा में शनिवार की शाम उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब अस्पताल परिसर में कार्यरत एक निजी कर्मचारी ने पारा मेडिकल छात्र के साथ शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी. घायल छात्र की पहचान आदित्य कुमार मिश्रा के रूप में हुई है, जो पारा मेडिकल का प्रशिक्षण ले रहा है.
इस सन्दर्भ मे पीड़ित छात्र ने बताया की ड्यूटी ओपीडी के हड्डी विभाग में शाम के समय लगी थी. इसी दौरान अस्पताल का ही एक निजी कर्मचारी नशे की हालत में वहां पहुंचा और बिना किसी कारण के छात्र से उलझ गया. देखते ही देखते उसने गाली-गलौज करते हुए पास रखे डस्टबिन से हमला कर दिया और छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही अन्य पारा मेडिकल छात्रों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. देर शाम तक मामले को लेकर अस्पताल परिसर में हलचल बनी रही. पीड़ित छात्र का इलाज अस्पताल में ही चल रहा है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है