Saran News : शहर की सड़कें बनी बिल्डिंग मैटेरियल रखने की जगह, बना रहता है हादसे का खतरा
Saran News : छपरा नगर निगम क्षेत्र की अधिकांश बड़ी और छोटी सड़कें इन दिनों बिल्डिंग मैटेरियल जैसे बालू, गिट्टी, ईंट और मलबे के ढेर से अटी पड़ी हैं.
By ALOK KUMAR | May 31, 2025 9:11 PM
छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र की अधिकांश बड़ी और छोटी सड़कें इन दिनों बिल्डिंग मैटेरियल जैसे बालू, गिट्टी, ईंट और मलबे के ढेर से अटी पड़ी हैं. इसका खामियाजा रोजाना राहगीर और आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं और बढ़ते अतिक्रमण के बावजूद नगर प्रशासन की निष्क्रियता सवालों के घेरे में है.
नगर निगम क्षेत्र का शायद ही कोई वार्ड ऐसा हो, जहां सड़क पर बिल्डिंग सामग्री का ढेर न हो. वार्ड पार्षदों और निगम के जनप्रतिनिधियों के अनुसार, पूरे छपरा नगर निगम क्षेत्र में 150 से अधिक स्थानों पर सड़क के बीचोंबीच बिल्डिंग मटेरियल रखे गये हैं. गिट्टी और मलबे से सबसे अधिक परेशानी हो रही है, क्योंकि इन पर से गुजरने वाले वाहन अक्सर फिसल जाते हैं या गिट्टी छिटक कर राहगीरों को चोट पहुंचा रही है. कई बार दोपहिया और चारपहिया वाहन दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं.
दुर्घटनाएं लगातार, जिम्मेदार बेपरवाह
कड़ी कार्रवाई का है प्रावधान, लेकिन अमल नहीं
क्या कहते है महापौर
इस संबंध में नगर आयुक्त को पहले ही अवगत करा दिया जा चुका है. शहर के कई वार्डों से लगातार शिकायत मिल रही है. लोगों से आग्रह किया गया है कि सड़कों पर से बिल्डिंग मैटेरियल हटा ले अन्यथा कानूनी कार्रवाई हो सकती है. बावजूद लोगों ने बात नहीं मानी है. अब निगम प्रशासन को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आदेश दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .