मकेर. 15वीं बिहार राज्य वुशू सब जुनियर, जुनियर, सीनियर प्रतियोगिता 12 से 14 मई तक तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय झपहा, मुजफ्फरपुर में हुआ. जिसमें सारण जिला के विभिन्न प्रखंडों से चयनित खिलाड़ियों ने सारण का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर कुल 10 पदक अपने नाम किया. जिसमें सबजूनियर बालिका में परी कुमारी ने अंडर 36 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, सबजूनियर बालक में राज गौरव ने रजत पदक, जुनियर बालक में आशिक कुमार ने कांस्य पदक, सीनियर बालिका में 45 किलोग्राम भार वर्ग में सुप्रिया कुमारी ने कांस्य पदक, 75 किलो में अनामिक कुमारी ने रजत पदक प्राप्त किया. सीनियर बालक में 48 किलो भार वर्ग में अभीषेक कुमार कांस्य पदक, 52 किलो भार में राजा कुमार ने स्वर्ण पदक, 56 किलो भार वर्ग में साहिल सिंह ने कांस्य पदक, 60 किलो भार वर्ग में आशुतोष कुमार ने स्वर्ण पदक जीता. तथा ताऊलू के विंग चुग में सहरूम आलम ने रजत पदक अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न 27 जिलों से लगभग 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया सारण जिला वुशू संघ के सचिव सह बिहार वुशू संघ के सह सचिव विनय पंडित निर्णायक की भूमिका में थे. खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को लेकर सारण जिला वुशू संघ की अध्यक्ष सह पूर्व मेयर राखी गुप्ता, उपाध्यक्ष नीलाभ गुंजन, कुंवर जायसवाल, कोषाध्यक्ष वरूण कुमार , सदस्य अनिल कार्की , कुमार कौशलेंद्र, बिट्टू कुमार आदि लोगों ने बधायी दी .
संबंधित खबर
और खबरें