एकमा. अपने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर देने के आरोपित पति को पुलिस ने एकमा बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में जनता बाजार थाना क्षेत्र के मृतका के भाई जलाल रावत ने एकमा थाने में छह जून को प्राथमिक की दर्ज कराकर एकमा थाना क्षेत्र के चौधरी टोला निवासी स्वर्गीय रामनाथ पटेल के पुत्र सुदामा पटेल को आरोपित बनाया है. जिसमें कहा है कि हम अपनी बहन सविता कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ दान दहेज देकर शादी किया था. शादी के बाद मेरी बहन को गला दबाकर हत्या कर चुपके से शव को चंवर में लेजाकर दफना दिया था. जिसकी सूचना मिलते ही हम अपनी बहन की खोज भी किया तो आसपास के लोगों ने बताया कि तुम्हारी बहन की हत्या कर शव को दफना दिया गया है. जिस पर हम अपने बहनोई सुदामा पटेल के खिलाफ एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जहां पुलिस ने मंगलवार को एकमा बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें