Home बिहार सारण Saran News : अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saran News : अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
Saran News : अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मढ़ौरा. स्थानीय थाना की रात्रि गश्ती टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान सरकारी गाछी के पास से अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. धेनुकी चौक के तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन व्यक्ति पुलिस चेकिंग को देखकर भागने का प्रयास किये. जिसे पुलिस टीम द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़ाये व्यक्तियों से भागने का कारण पुछने पर उनलोगों द्वारा बताया गया कि उनके पास अवैध हथियार एवं चाकू होने के कारण पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगे थे. विधिवत तलाशी लेने पर एक कट्टा, दो कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया. वही तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ाये तीनों अभियुक्तों के निशानदेही पर मढ़ौरा थाना कांड 491/25, में छीनी गयी मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गौरव सिंह पिता उमाकांत सिंह, सोनु कुमार पिता जवाहिर साह, विकेश कुमार सिंह पिता अशोक सिंह, तीनों इसुआपुर थाना के टेढ़ा निवासी बताये गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version