मांझी. मांझी थाना पुलिस ने ताजपुर बाजार में गुरुवार की सुबह चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. हालांकि, शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये, लेकिन शराब ढोने में इस्तेमाल की जा रही बाइक को जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि गुरुवार को सुबह ताजपुर बाजार पर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर बोरे में शराब लेकर जा रहे दो युवकों को जब जांच के लिए रोका गया तो वे बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गये. बाद में जब पुलिस ने बाइक पर लदे बोरों की तलाशी ली, तो उसमें से करीब 102 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने तुरंत बाइक को जब्त कर लिया और फरार तस्करों की पहचान कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे तस्करों और शराबियों में भय का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें