छपरा. नगर थाना क्षेत्र के श्रीनंदन पथ स्थित एक निजी क्लीनिक में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक प्रसूता की मौत के बाद परिजन शव के साथ क्लीनिक पहुंचकर जमकर हंगामा किया. मृतका सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा निवासी संगीता देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार संगीता देवी पिछले कुछ दिनों से क्लीनिक की स्त्री रोग विशेषज्ञ के देखरेख में इलाजरत थीं. स्थिति गंभीर होने पर दो दिन पूर्व उसे पटना रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन रविवार की दोपहर शव के साथ क्लीनिक पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें