saran news. गर्भवती की इलाज के दौरान पटना में मौत, शहर के क्लिनिक में हंगामा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा निवासी संगीता देवी को श्रीनंदन पथ स्थित निजी क्लिनिक में कराया गया था भर्ती, दो दिन पूर्व पटना किया गया था रेफर

By Shashi Kant Kumar | June 22, 2025 9:52 PM
feature

छपरा. नगर थाना क्षेत्र के श्रीनंदन पथ स्थित एक निजी क्लीनिक में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक प्रसूता की मौत के बाद परिजन शव के साथ क्लीनिक पहुंचकर जमकर हंगामा किया. मृतका सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा निवासी संगीता देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार संगीता देवी पिछले कुछ दिनों से क्लीनिक की स्त्री रोग विशेषज्ञ के देखरेख में इलाजरत थीं. स्थिति गंभीर होने पर दो दिन पूर्व उसे पटना रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन रविवार की दोपहर शव के साथ क्लीनिक पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी.

गार्ड और काउंटर में मौजूद कर्मियों के साथ की मारपीट

हंगामा कर रहे लोगों ने क्लीनिक के गार्ड के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा, काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गयी. गुस्साये परिजनों ने अल्ट्रासाउंड मशीन, पंखे, मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहन तक को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version