Saran News : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले की तैयारी प्रारंभ

बिहार में विधानसभा चुनाव अक्तूबर या नवंबर महीने में संभावित है और इन्हीं महीनों में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारी या तो परवान पर रहता है या फिर शुरू हो चुका होता है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 23, 2025 9:36 PM
an image

छपरा. बिहार में विधानसभा चुनाव अक्तूबर या नवंबर महीने में संभावित है और इन्हीं महीनों में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारी या तो परवान पर रहता है या फिर शुरू हो चुका होता है. ऐसे में जिला प्रशासन सारण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला चुनाव में प्रभावित नहीं हो पाये इसके लिए अभी से ही तैयारी में जुट गया है. जिला प्रशासन के सूत्रों की मानें तो मेले को लेकर जो भी व्यवस्थाएं होती हैं उसे लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

पहले टेंडर की प्रक्रिया होगी पूरी

मेले को बेहतर स्वरूप देने की तैयारी

हर बार से कुछ अलग इस बार हरिहर क्षेत्र मेला 2025 को कुछ खास लुक देने की तैयारी हो रही है. प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो जिलाधिकारी अमन समीर प्रयास में है कि मेले में जो भी तैयारी या इवेंट हो वह अव्वल दर्जे का हो. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा हो उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. यातायात व्यवस्था से लेकर स्नान और ज्ञान तक की बेहतर व्यवस्था हो, बाहर से आने वाले व्यापारियों, खेल मनोरंजन के साधन आदि बेहतर रूप में प्रदर्शित हो सके इन सबको लेकर पहले से ही प्लानिंग की जा रही है.

पर्यटन विभाग भी जल्द ही तैयारी में जुटेगा

क्या बोले पदाधिकारी

यह बात सही है कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से ही हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारी को लेकर विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं ताकि उसे समय कोई परेशानी नहीं हो. अगस्त के अंत तक सब कुछ साफ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version