Saran News : छपरा आयोजना क्षेत्र विस्तार प्रस्ताव को जल्द तैयार करें एजेंसी : डीएम

Saran News : छपरा को स्मार्ट और व्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को छपरा आयोजना क्षेत्र प्राधिकरण की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By ALOK KUMAR | July 17, 2025 9:25 PM
an image

छपरा. छपरा को स्मार्ट और व्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को छपरा आयोजना क्षेत्र प्राधिकरण की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चयनित कंसल्टेंट द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से अब तक तैयार किये गये प्रस्तावों का जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया. जिलाधिकारी अमन समीर ने कंसल्टेंट को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कार्य में तेजी लाने और प्रस्ताव को शीघ्र अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. निर्देश में उन्होंने बुडको से जलापूर्ति, सीवरेज और ड्रेनेज से संबंधित अद्यतन डेटा प्राप्त कर उसे आगामी योजना में शामिल किया जाये. चल रही और प्रस्तावित परियोजनाओं को भी योजना में समाहित किया जाए. 2022 की बिहार जाति जनगणना के आधार पर हाउसहोल्ड डेटा को अपडेट किया जाए. आयोजना क्षेत्र के विकास के लिए होराइजन ईयर 2045 को आधार मानकर भविष्य की आवश्यकताओं का प्रोजेक्शन किया जाए. इस दौरान बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम के टाउन प्लानर, कंसल्टेंट और उनकी टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version