नगरा में बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न, सदस्यों ने विकास योजनाओं की मांगी प्रगति रिपोर्ट

प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल सिंह ने की.

By AMLESH PRASAD | May 19, 2025 10:02 PM
an image

नगरा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल सिंह ने की. जबकि जदयू जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ,बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष शैलेश साह उपाध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे. बैठक का संचालन बीडीओ सह सचिव अनुभव कुमार ने किया. बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्यों ने कृषि, शिक्षा, मनरेगा, स्वास्थ्य, पीएचइडी, ग्रामीणों आवास योजना सहित अन्य सदस्यों ने जोश-खरोश के साथ भाग लिया और प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं पर शिकायत मिलने पर चिंता जतायी. उन्होंने अधिकारियों से योजना वार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग की. सदस्यों ने साफ तौर पर कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में बतौर सदस्य मो रेयाजुद्दीन, रवि प्रकाश, वसीम अकरम, रेणु सिंह, गणेश प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद उर्फ मुन्ना पटेल, चंद्रसेन कुंवर, सोमनाथ गिरी, राजीव तिवारी, सूरज मांझी, अवध किशोर सिंह, सुरेंद्र साह और दिलचंद्र प्रसाद समेत प्रखंड स्तरीय आधा दर्जन विभाग के अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे. सदस्यों ने शिकायत पर अधिकारियों के समक्ष साफ कहा कि अगर योजनाओं में पारदर्शिता नहीं आयी, तो टीम का गठन कराकर जांच कराया जाये. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुभव कुमार ने आश्वस्त किया कि सभी विकास योजनाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं कि कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाये. उन्होंने सदस्यों से समन्वय बनाकर काम करने का भी अपील किया. वहीं यहां बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र में अनाज वितरण में पांच किलो के जगह चार किलो वितरण कर हो रहे धांधली, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा कोरेया पंचायत में मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी और लापरवाही की शिकायत सामने आने के बाद अधिकारियों ने जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया. यह कमेटी प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी. क्या कहते है नगरा के बीस सूत्री के अध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम जनहित से जुड़ी एक मजबूत कड़ी है. हमारी प्राथमिकता है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. हर प्रखंड में बैठक के जरिए जमीनी हालात की जानकारी ली जा रही है. जहां भी गड़बड़ी दिखेगी, कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. अल्ताफ आलम राजू, जदयू सह बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष शिकायतों पर होगी कार्रवाई नगरा प्रखंड में कई योजनाएं धीमी गति से चल रही हैं. बीस सूत्री के माध्यम से हम सरकार और जनता के बीच पुल का काम कर रहे हैं. योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी गयी है और संबंधित विभागों को जवाबदेह बनाया जायेगा. शिकायतों पर कार्रवाई भी होगी. अनिल कुमार सिंह, जदयू सह बीस सूत्री अध्यक्ष, नगरा भ्रष्टाचार और ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार जनता के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, लेकिन अधिकारी स्तर पर लापरवाही दिख रही है हमने बैठक में स्पष्ट कहा है कि भ्रष्टाचार और ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शैलेश साह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष, नगरा अधिकारियों को सुझाव दिया गया है कई योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो रही हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है. हमने अधिकारियों को सुझाव दिया है कि वे पंचायत स्तर पर जाकर हालात देखें और समयबद्ध कार्रवाई करें. मो रेयाजुद्दीन, बीस सूत्री सदस्य जनता की बात अधिकारियों तक पहुंचाना है हमारा काम केवल बैठक में शामिल होना नहीं, बल्कि जनता की बात अधिकारियों तक पहुंचाना है. हमने विकास योजनाओं में पारदर्शिता की मांग की है और कहा है कि हर योजना की जमीनी हकीकत सामने लायी जाये. रवि प्रकाश, बीस सूत्री सदस्य विकास में तेजी लायी जायेगी प्रखंड में सभी योजनाओं की निगरानी की जा रही है. हमने सभी बीस सूत्री सदस्यों को प्रगति की जानकारी दी है और आश्वस्त किया है कि कोई भी शिकायत मिलने पर तत्परता से कार्रवाई की जायेगी. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास में तेजी लायी जायेगी. अनुभव कुमार, बीडीओ सह बीस सूत्री सचिव, नगरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version