छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला अन्तर्गत न्यायालय में दायर वादों के अभियोजन की समीक्षा की. जिला में दर्ज एफआइआर के विरुद्ध दायर आरोप पत्र, स्पीडी ट्रायल से संबंधित वादों के निष्पादन की स्थिति आदि की समीक्षा की गयी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के विधिवत तामिला सुनिश्चित कराने एवं इसका साक्ष्य सहित रिपोर्ट संकलित करने को कहा गया. न्यायालय में दर्ज वादों से संबंधित आवश्यक जानकारी या आंकड़े कोर्ट नायब के माध्यम से प्राप्त कर इसका तिथि वार संकलन सुनिश्चित करने को कहा गया. पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत अभिलेख की जानकारी भी कोर्ट नायब के माध्यम से संबंधित केस के लोक अभियोजक को अवश्य रूप से देने को कहा गया.
संबंधित खबर
और खबरें