Bihar News: सारण के इस होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, अचानक पहुंची पुलिस फिर…
Bihar News: बिहार के छपरा जिले में एक बड़ा जिस्मफरोशी धंधे का खुलासा हुआ है. पुलिस ने जंक्शन रोड स्थित फौजी होटल में छापेमारी की और एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
By Abhinandan Pandey | January 25, 2025 8:46 PM
Bihar News: बिहार के छपरा जिले में एक बड़ा जिस्मफरोशी धंधे का खुलासा हुआ है. भगवान बाजार थाना पुलिस ने जंक्शन रोड स्थित फौजी होटल में छापेमारी की और एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. होटल के कमरे से आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई है, जहां पूछताछ की जा रही है.
पहले भी हो चुकी है कई होटलों में रेड
यह पहली बार नहीं है जब छपरा में जिस्मफरोशी धंधे का खुलासा हुआ है. सारण जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह धंधा तेजी से फलफूल रहा है. पुलिस और जिला प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई कर रहे हैं और होटलों को सील भी किया जा रहा है. हालांकि, आज छापेमारी के दौरान होटल संचालक भाग निकलने में सफल रहा.
बता दें कि बीते 16 जनवरी को भी एक ऐसी ही कार्रवाई में खाना खजाना जंक्शन पर छापेमारी की गई थी और कई लोगों को हिरासत में लिया गया था. इस मामले में एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि फौजी होटल पर छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .