Home बिहार सारण Saran News : एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई, 76 फरियादियों ने रखी समस्याएं

Saran News : एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई, 76 फरियादियों ने रखी समस्याएं

0
Saran News : एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई, 76 फरियादियों ने रखी समस्याएं

छपरा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान एसएसपी डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ने आम जनता की शिकायतों की प्रत्यक्ष रूप से सुनवायी की. जनसुनवाई के दौरान कुल 76 फरियादी उपस्थित हुए और उन्होंने विभिन्न प्रकार की समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं. इसमें भूमि विवाद, मारपीट, धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, पुलिस कार्रवाई में लापरवाही सहित अन्य मामलों से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं. वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और सभी विषयों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके. वही उन्होंने बताया की इस जनसुनवाई का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करना तथा पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version