Saran News : थाना परिसर में लगा जनता आपके द्वार जनसुनवाई कैंप, 35 मामलों की हुई सुनवाई

बुधवार को थाना परिसर में जनता आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | June 4, 2025 10:52 PM
an image

मशरक. बुधवार को थाना परिसर में जनता आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने स्वयं मौजूद रहकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित मामलों में आवश्यक निर्देश दिये. इस जनसुनवाई शिविर में मशरक डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह समेत पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित रहे. कुल 35 मामलों की सुनवाई की गयी, जिनमें से अधिकतर मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया.एसपी शिखर चौधरी ने कहा कि कुछ मामलों में राजनीतिक हस्तक्षेप की आशंका जतायी गयी है. ऐसे सभी मामलों की जांच थानाध्यक्ष को सौंपी गयी है और निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें. एसपी ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद मैं स्वयं पुनरावलोकन कर अंतिम समाधान करूंगा. एसपी ने बताया कि यह अभियान उन लोगों के लिए चलाया जा रहा है जो किसी कारणवश जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने कहा कि हर सप्ताह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह का शिविर आयोजित किया जा रहा है, ताकि स्थानीय स्तर पर ही त्वरित न्याय और समाधान सुनिश्चित किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version