छपरा में बाढ़ के साथ गांव में पहुंचा अजगर, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ले गई चिड़ियाघर
Python in Chhapra: नदी में पानी बढ़ने से जंगल में रहने वाले जीव-जंतु रिहायशी इलाकों के तरफ रुख करने लगते हैं. इसी क्रम में सारण-पटना के सीमावर्ती क्षेत्र दिघवारा प्रखंड के गंगाहरा गांव में एक विशालकाय अजगर मिलने का मामला सामने आया है.
By Abhinandan Pandey | July 20, 2024 11:49 AM
Python in Chhapra: नदी में पानी बढ़ने से जंगल में रहने वाले जीव-जंतु रिहायशी इलाकों के तरफ रुख करने लगते हैं. इसी क्रम में सारण-पटना के सीमावर्ती क्षेत्र दिघवारा प्रखंड के गंगाहरा गांव में एक विशालकाय अजगर मिलने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. अजगर को गांव के बाँसवारी से वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर ली गई है.
रेस्क्यू अजगर को वन विभाग की टीम ले गई चिड़ियाघर
बता दें कि ग्रामीणों की सूचना पर पटना से पहुंची वन विभाग की टीम सांप को चिड़िया घर में रखने के लिए लेकर चली गई है. वन विभाग की टीम का कहना है कि रेस्क्यू अजगर का वजन 62 किलो और लंबाई 12 फीट है. टीम ने बताया कि पेड़ से नीचे उतारने के बाद अजगर सांप पर काबू पाना बहुत मुश्किल था. पकड़े जाने के बाद तीन व्यक्तियों ने उसे उठाकर रेस्क्यू वैन में रखा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगाहरा गांव गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. जिसकी वजह से विशालकाय अजगर सांप (Python in Chhapra) पानी के साथ बहकर गांव में आ गया था. गांव सहित पूरे क्षेत्र में पहली बार इतने बड़े सांप को देखा गया.
गांव की एक लड़की ने खेत में जाने के दौरान सांप को देखा था. इसके बाद उसने हल्ला मचाई और लोगों को जानकारी दी तब सभी ग्रामवासी वहां इकठ्ठा हुए. जैसे जैसे यह सूचना फैलते गई इस अजगर को देखने के लिए आस पास के गांव से भी लोग इकठ्ठा होने लगे. उसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई.
कहां से आतंकियों के पास आ रहे हैं चीनी और अमेरिकी हथियार?, देखें वीडियो
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .