छपरा. भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधु शरण पाण्डेय के आदेश और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रक्तवीर अभिनेता कुणाल सिकंद के निर्देश पर राहुल प्रसाद को पार्टी का जिला जिला संयोजक मनोनीत किया गया है. उक्त जानकारी पार्टी के कार्यालय सचिव आशुतोष कुमार रंजन ने दिया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री सिकंद ने आशा व्यक्त किया है कि राहुल जनता की सेवा करते हुए लोकमंच के संस्थापक पूर्व सांसद अमर सिंह के सपनों को मिल करने में योगदान करेंगे और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की मदद करेंगे. उनके आने से पार्टी के संगठन को सारण में मजबूती मिलेगी. राहुल के मनोनयन पर राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र कुमार पासवान, राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार बॉबी, पटना महानगर महासचिव संतोष कुमार, छात्र प्रदेश संगठन सचिव सह सारण प्रभारी प्रिन्स कुमार सिंह, छात्र प्रदेश महासचिव राजू राज, वैशाली जिला संयोजक अजय राय, छात्र वैशाली जिला संयोजक नवीन कुमार सिंह, छात्र नेत्री प्रकाम्या श्रीवास्तव, पूर्णिमा यादव, गौतम कुमार साह, मूनटून कुमार, मो अफसर अंसारी, कृष्णा भारती आदि लोगो ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें