
दिघवारा. शीतलपुर स्टेशन रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में गुरुवार को औषधि विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध दवाएं जब्त की गयी. यह छापेमारी सहायक औषधि नियंत्रक विश्वजीत दास गुप्ता के नेतृत्व में दिघवारा थाना पुलिस के सहयोग से की गयी. छापेमारी के दौरान दुकान में 36 प्रकार की प्रतिबंधित और नियंत्रित दवाएं बरामद की गयीं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹36,000 आंकी गयी है. औषधि निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि दुकान संचालक के पास किसी प्रकार का वैध दवा बिक्री लाइसेंस नहीं था. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस के दवा बेचना जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है और यह एक संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है. जब्त की गयीं दवाएं विभिन्न कंपनियों की थीं, जिन्हें अवैध तरीके से वितरित किया जा रहा था. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त मेडिकल स्टोर्स से ही दवाएं खरीदें. यदि कहीं अवैध दवा बिक्री या भंडारण की सूचना मिले, तो औषधि विभाग या स्थानीय प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है