सारण में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की दर्दनाक मौत, पुत्र जख्मी

Road Accident: सारण से दुखद खबर आ रही है, एक ट्रक ने महिला को बुरी तरह से रौंद दिया है. इस घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

By Radheshyam Kushwaha | May 18, 2025 4:06 PM
an image

Road Accident: सारण के एनएच 331 स्थित डाढ़ीबाढ़ी मोड़ पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत ऑन द स्पॉट हो गयी. वहीं उसके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के एनएच-331 स्थित डाढ़ीबाढ़ी मोड़ पर रविवार को दोपहर के करीब की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सतुआ पंचायत अंतर्गत चांदपुर गांव निवासी बनारसी पंडित की पत्नी धना देवी (65 वर्षीया) अपने पुत्र बालेश्वर पंडित के साथ बाइक पर बैठकर किसी रिश्तेदार के घर जा रही थी. इस दौरान डाढ़ीबाढ़ी मोड़ के पास जैसे ही बाइक एनएच पर चढ़ी तबतक बनियापुर की तरफ से तेज गति से जा रहा ट्रक ने रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो महिला ट्रक के चक्के में फंस गयी और कुछ दूर तक घसीटाते चली गयी.

काफी दर्दनाक थी दुर्घटना

दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि महिला का चप्पल व उसके पुत्र का हेलमेट कुछ दूरी पर जा गिरा था और उसका शव क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा था. घटना स्थल खून से लथपथ था. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. जैसे-तैसे करके महिला के क्षत-विक्षत शव को एक कपड़े में बांधकर एकत्रित किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर लिया. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. इधर, जख्मी पुत्र को इलाज के लिए बनियापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तेज रफ्तार का कहर

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस सड़क पर ट्रक की बाढ़ आ गयी है. एनएच पर काफी संख्या में बालू लादकर ट्रक चालकों द्वारा निर्धारित गति सीमा से काफी तेज गति से वाहन चलाये जाने से हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है, जो यातायात नियमों को मुंह चिढ़ाता नजर आता है. इस घटना में भी वाहन के तेज गति में होने की बात बताई जा रही है. मालवाहक गाड़ी भी ओवर लोडेड माल लादकर परिचालन करते है. जिस वजह से चालक कई बार अनियंत्रित होकर स्वयं अथवा दूसरे को अपने चपेट में ले दुर्घटना के शिकार बनाते है. आगे निकलने की होड़ में भी वाहन चालक हमेशा गलत लेन से ओवरटेक करते है. इस कारण आए दिन हादसे हो रहे है.

Also Read: Bihar News: बिना कॉपी जांच किए ही बच्चों को कर दिया गया पास, मुजफ्फरपुर के इन स्कूलों में पकड़ी गई गड़बड़ी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version