saran news : जिले में पहली बार होगा सारण क्रिकेट लीग, युवाओं को मिलेगा बड़ा मंच

saran news : सारण के युवाओं के छुपे क्रिकेटिंग हुनर को सामने लाने और उन्हें एक बड़ा मंच देने के उद्देश्य से सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर पहली बार सारण क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 16, 2025 5:36 PM
an image

सांसद राजीव प्रताप रुडी की पहल पर पहली बार हो रहा आयोजन 18 से 20 जुलाई को राजेंद्र स्टेडियम में ट्रायल्स, हजारों युवाओं ने कराया पंजीकरण प्रतिनिधि, छपरा. सारण के युवाओं के छुपे क्रिकेटिंग हुनर को सामने लाने और उन्हें एक बड़ा मंच देने के उद्देश्य से सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर पहली बार सारण क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है. लीग का आयोजन सितंबर में राजेंद्र स्टेडियम में किया जायेगा. जिसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी और 10-10 ओवर के मैच खेले जायेंगे. इस लीग को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. अब तक हजारों युवाओं ने पंजीकरण कराया है. खिलाड़ियों के चयन के लिए 18 से 20 जुलाई के बीच राजेंद्र स्टेडियम में ट्रायल्स आयोजित होंगे. जिनके माध्यम से टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. लीग की कुल 10 टीमे मढ़ौरा ईगल्स, छपरा वॉरियर्स, तरैया पैंथर्स, मांझी स्ट्राइकर्स, गरखा राइडर्स, बनियापुर बुल्स, परसा लायंस, अमनौर टाइगर्स, सोनपुर किंग्स और एकमा चौलेंजर्स हैं. इस ऐतिहासिक लीग के मुख्य मेंटर भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अतुल वासन होंगे. खिलाड़ियों के चयन में देश के अनुभवी और प्रतिष्ठित कोच लतिका कुमारी, चत्तर सिंह, विक्रम वर्मा और करतार नाथ शामिल रहेंगे. यह प्रतियोगिता सारण के युवाओं को उनके सपनों की उड़ान देने और उनके छुपे हुए हुनर को नयी पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम होगा. यह आयोजन निश्चित ही उन क्रिकेट प्रेमी बच्चों और युवाओं के लिए एक नया अध्याय साबित होगा. जो अपने खेल से कुछ बड़ा कर दिखाने की चाहत रखते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version