Saran Internet Ban: सारण में इंटरनेट पर पाबंदी फिर बढ़ायी गयी, जानिए अब कबतक रहेगा बैन..

सारण जिले में इंटरनेट पर पाबंदी को एकबार और आगे बढ़ा दिया गया है. जानिए अब कबतक सेवा बाधित रहेगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 25, 2024 8:41 AM
an image

Saran Internet Ban: छपरा में चुनावी हिंसा के बाद सारण जिले में सोशल मीडिया व इंटरनेट पर लगायी गयी पाबंदी को लेकर अब एक और बड़ा फैसला लिया गया है. एकबार फिर से इंटरनेट पर लगी पाबंदी की समय अवधि बढ़ा दी गयी है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को लेकर एहतियातन ये फैसला लिया गया है. विभागीय आदेश के बाद अब इसमें बदलाव कर दिया गया है

सारण में इंटरनेट बैन की अवधि बढ़ी

सारण जिले में अब इंटरनेट बैन की अवधि और बढ़ा दी गयी है. अब 25 मई की रात आठ बजे तक इंटरनेट सेवा नहीं मिलेगी. पूर्व के आदेश में अब कुछ घंटे और बढ़ा दिए गए हैं. गृह विभाग की विशेष शाखा ने शुक्रवार को इससे जुड़ा नया आदेश जारी किया. छपरा में इंटरनेट पर पाबंदी तीसरी बार बढ़ाई गयी है. राज्य सरकार ने पहले 23 मई तक ही इंटरनेट सेवा बाधित रखने का निर्देश दिया गया था.

ALSO READ: बिहार में पीएम मोदी आज करेंगे तीन चुनावी जनसभा, काराकाट के निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने साधा निशाना..

चुनाव को लेकर लिया गया फैसला

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में महाराजगंज सीट पर होने वाले चुनाव को देखते हुए पहले इस रोक की अवधि को 25 मई की सुबह पांच बजे तक की गयी. अब इसे बढ़ा कर 25 मई की रात आठ बजे तक कर दिया गया है. विभागीय आदेश के अनुसार, सारण के डीएम और एसपी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गयी है.

रिपोर्ट में क्या कहा गया..

जो रिपोर्ट दी गयी है उसमें यह आशंका जताई गयी है कि महाराजगंज में होने वाले चुनाव में सारण के कुछ असामाजिक तत्व इंटरनेट का इस्तेमाल आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार या अफवाह फैलाने में कर सकते हैं. बता दें कि बीते दिनों सारण में मतदान के दौरान एक बूथ पर दो गुटों में विवाद छिड़ा था. मतदान के अगले दिन ये विवाद और बढ़ गया. दोनों गुट आमने-सामने हो गये और पथराव व फायरिंग तक हो गयी. तीन लोगों को गोली लग गयी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. जिसके बाद इंटरनेट को बंद करवा दिया गया ताकि माहौल और अधिक नहीं बिगड़े.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version